विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय | vijay devarakonda biography in hindi

विजय देवराकोंडा भारतीय तेलुगू इंडस्ट्री मसूर अभिनेता है । और इन्होंने यह मुकाम विभिन्न संघर्षों से प्राप्त किया गया । Vijay Devarakonda Biography In Hindi के इस भाग में हम अपने पाठको के लिए पर्याप्त सामग्री का एकीकरण कर रहे हैं । और विजय देवर कोंडा से संबंधित सभी जानकारी को एक लेख में मुद्रित कर दिया गया है । हम आपको भरोसा दिलाते हैं । कि इस लेख के पश्चात आपको इंटरनेट में अन्य स्थानों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी । और यह एक लेख सभी पाठको के लिए पर्याप्त होगा । हमारा यही उद्देश्य रहता है कि, हम सारी जानकारी एक ही लेख में प्रस्तुत करते हैं । जिससे की आपको जल्दी और सही जानकारी एक ही जगह के जरिए उपलब्ध हो जाए ।

इन्होंने तेलुगू इंडस्ट्री में कई प्रसिद्ध फिल्में की है । जिनका रूपांतरण हिंदी में भी किया गया । उदाहरण “अर्जुन रेड्डी” जो की तमिल फिल्म थी । जिसका रिमेक शाहिद कपूर ने “कबीर सिंह” के रूप में किया । जो की बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपर डुपर हिट फिल्म साबित हुई । इसके अलावा यश मोहंती, गीता गोविंदा, पेली चुपुलु आदि फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में चुने गए । और इनके अभिनय को साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री तक खूब सराहा गया ।

विजय देवराकोंडा एक ऐसे स्टार है । जिन्हें लड़कियां बहुत ही पसंद करती हैं । और कई हीरोइन जैसे रस्मिका मंदना तथा आलिया भट्ट इन्हें एक बहुत ही स्टाइलिश पुरुष मानते हैं । साल 2019 में गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक उस साल गूगल पर सबसे ज्यादा विजय देवराकोंडा को सर्च किया गया । चलिये विस्तार से और भी दिलचस्प बाते जानते है

Table of Contents

विजय देवरकोंडा का जीवन परिचय (Vijay Devarakonda Biography)

vijay devarakonda childhood

विजय देवरकोंडा भारतीय तेलुगू इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध प्रोड्यूसर, राइटर और अभिनेता है । इन्हें मुख्यता अभिनेता के रूप में पसंद किया जाता है । इनका जन्म 9 मई 1989 को अचंपट आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत में हुआ था । इनकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गृह नगर पंचमपट में हुई । उसके पश्चात इन्हें बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया । कक्षा 10 तक बोर्डिंग स्कूल में ही रहे । फिर लिटिल फ्लावर जूनियर स्कूल में से कक्षा 12 पास की । स्नातक के लिए इन्होंने “बदरुका कॉलेज ऑफ कॉमर्स” कालेज चुनाव किया । वहां से बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री प्राप्त की ।

वृषभ राशि” में जन्मे विजय का इनका रुझान एक्टिंग की तरफ था । अतः इन्होंने अपने पिता के सपोर्ट से थिएटर ग्रुप में एक्टिंग सीखना शुरू कर किया । उसके बाद इन्होंने नाटक व एंटीनियम में कई परफॉर्मेंस दी है । जिन्हें लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया ।

विजय का परिवार तथा व्यक्तिगत जानकारी (Vijay’s family and personal information)

विजय देवरकोंडा के पिता “देवरकोंडा गोवर्धन राव” टेलीविजन के प्रसिद्ध लेखक हैं । तथा उनकी माता “माधवी देवरकोंडा” ग्रहणी है । विजय का एक छोटा भाई “आनंद देवरकोंडा” एक एक्टर है । उनके छोटे भाई आनंद ने फिल्म दोरासानी में बतौर अभिनेता के रूप में डेब्यू किया था ।

अभी विजय सिंगल और अविवाहित पुरुष हैं । हालांकि उनका नाम पहले रश्मि वंदना के साथ जोड़ा गया । लेकिन बाद में वह अफवाह निकली | बाद में इनका नाम एक बेल्जियम की एक मॉडल “वर्जिन” के साथ जोड़ा गया । ऐसा उनकी एक पोस्ट को वायरल होने की वजह से हुआ था । जिसमें वह वर्जिन के साथ देखे गए बाद में पड़ताल करने पर यह पता चला कि वर्जिनि का संबंध इनके परिवार से था । उसके बाद इनका नाम अमेरिकन अभिनेत्री “इजलानेथ” के साथ जोड़ा जाने लगा | हालाकि, छानबीन के पश्चात यह भी एक अफवाह निकली |


विजय देवराकोंडा की मेंटेन बॉडी स्ट्रक्चर ( Maintain Body Structure of Vijay Devarakonda)

उन्हें जल्दी उठना पसंद करते हैं । और सुबह 6:00 बजे उठ जाते हैं । उसके पश्चात कुछ समय तक अपनी बालकनी के फ्रंट पर बैठते हैं । और नजारे का मजा लेते हैं । फिर 1 लीटर पानी पीते हैं । और उन्हें सुबह उठकर कुछ ठंडा खाना पसंद है जैसे आइसक्रीम | वह स्वयं आइसक्रीम बना लेते हैं । उसके पश्चात, अपने रोजमर्या से जुड़ी दिनचर्या में शामिल हो जाते हैं । एक हैवी नाश्ते के बाद वह अपने काम पर जुट जाते हैं ।

अपने बॉडी को मेंटेन बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम और जिम करना उनकी दिनचर्या में शामिल है । जिसके लिए वह जिम ट्रेनर का भी सहारा लेते हैं । दोपहर के लंच टाइम वह चपाती, हरी, सब्जी, चावल, सलाद, दही, दाले, डोसा, इडली, सांभर इत्यादि चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं । रात के डिनर टाइम वह हल्के खाने का इस्तेमाल करते हैं । जिसमें फल, फ्रूट की मात्रा अधिक रहती है । इस प्रकार वह अपने बॉडी का शेप मेंटेन रखते हैं ।

विजय देवरकोंडा का शारीरिक मेजरमेंट (Physical Measurement of Vijay Deverakonda)

विजय एक बहुत ही हैंडसम और स्टाइलिश अभिनेता है । एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड इंडस्ट्री की प्रसिद्ध अभिनेत्री “आलिया भट्ट” ने यह कहा कि उन्हें विजय देवरकोंडा का स्टाइल बहुत ही पसंद आता है । इस स्टाइल को बरकरार रखने के लिए वह अधिकतर श्रेय उनकी हाइट और बॉडी आकार को जाता है । विजय की पैरों सर तक की ऊंचाई 175 सेंटीमीटर तथा वजन 70 किलो है । जिसमें उनके छाती का आकार 43 इंच, कमर का आकार 30 इंच और बाइसेप्स का आकार 15 इंच का है । उनके बाल काले और घुंघराले, रंग गोरा, नाक सीधी खड़ी है उन्हें 8 नंबर का जूता लगता है जो कि उनके ओवरऑल लुक को एक मॉडल बनाता है ।

vijay devarakonda childhood
फिल्म के हिसाब से बदलते हैं लुक ( Looks change according to the film )

देवरकोंडा अधिकतर अपनी स्टाइल की वजह से लड़कियों में बहुत ही प्रसिद्ध रहते हैं । जिसका श्रेय उनके काले और घुंघराले बालों को भी जाता है । वह हर फिल्म के हिसाब से उसका गेट अप तैयार करते हैं। जैसे अर्जुन रेड्डी के लिए उन्होंने बड़े बाल और बड़ी दाढ़ी रखी थी | जो कि फिल्म की सफलता में चार चांद लगा गई । वह अपना लुक बदलते रहते हैं | कभी उन्हें छोटे बालों में देखा जाता है । तो कभी बड़े बालों में उनके ऊपर अधिकतर बड़े बाल और छोटी दाढ़ी अच्छी लगती है ।

नाम ( name )विजय देवरकोंडा
निक्कनेम ( nicknem )विजय
जन्मतिथि (date of birth )जन्म 9 मई 1989
जन्म स्थान ( birth place )अचंपट आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत
प्रोफेसन ( profetion )प्रोड्यूसर राइटर और अभिनेता
राष्ट्रीयता (nationalty )भारतीय
उम्र ( age )33 वर्ष
गर्लफ्रेंड ( girlfriend )रश्मि वंदना (अफवाह )
वर्जिन (अफवाह)
इजलानेथ (अफवाह)
राशि ( Zodiac )वृषभ राशि
धर्म ( religion )हिन्दू
माता (mother)माधवी देवरकोंडा
पिता (father)देवरकोंडा गोवर्धन राव
भाई (brother)आनंद देवरकोंडा
शौक ( Hobby )घूमना, फिल्मे देखना, गेम खेलना, कितबे पढ्ना

विजय देवरकोंडा द्वारा किए गए धर्मार्थ के कार्य ( Donation by Vijay Deverakonda )

  • आर्टिकल का शुभारंभ इनके द्वारा किए गए धर्मार्थ के कार्यों से किया जा रहा है, दोहा तुम उठी तो खोलो शायद उस मुट्ठी में मेरा भी हिस्सा हो” इस कहावत में कहीं हद तक विजय देवरकोंडा सफल रहे हैं ।
  • विजय ने सम्मान में मिले फिल्म फेयर अवार्ड का समारोह मे बेच दिया और उनसे मिलने वाली धनराशि को उन्होंने सीएम रिलीफ फंड में दान दे दिया ।
  • साल 2019 में उन्होंने विजय देवरकोंडा फाउंडेशन चैरिटी की स्थापना की । इस फाउंडेशन ने इंडियन ओपन इंटरनेशनल किक्स बॉक्सिंग चैंपियन टाइटल 2020 में जीतने वाले एक भारतीय गणेश को 24000 रुपये का दान दिया ।
  • महामारी के दौरान फाउंडेशन ने 17,000 से भी अधिक मध्यम व निचले वर्ग के परिवार को किराने का सामान तथा बुनियादी चीजों को घर-घर तक पहुंचाया । जिसमें उन्होंने 1.7 करोड़ से भी अधिक धनराशि को खर्च कर दिया ।
  • देवरकोंडा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए फाउंडेशन की तरफ से धनराशि दान में दी थी ।
  • उन्होंने फाउंडेशन से तथा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कर्मचारियों के लिए 1.5 करोड़ रुपए की धनराशि 8000 से भी अधिक लोगों के परिवारों में वितरित किया ।

एक झलक जब विजय स्टार नहीं थी ( A Glimpse When Vijay Wasn’t a Star )

vijay devarakonda

हालांकि आज विजय देवरकोंडा के पास सभी जरूरत के संसाधन उपलब्ध है । लेकिन उनके जीवनकाल में उन्होंने ऐसे भी समय देखे हैं । जहां पर पैसों की तंगी होने की वजह से उनका बैंक अकाउंट तक बंद कर दिया गया था । विजय ने बताया कि उनके बैंक अकाउंट में केवल 1000 रुपए थे । इस कारण बैंक में उनका अकाउंट सीज कर दिया । एक समय उनके ऐसा भी देखा था जब पैसे नहीं थे और उन्हें अपना मकान का किराया भरना था ।

कई बार रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा । लेकिन हार ना मानना उनके अंदर था । जिस कारण वह आज इस सफलता पर है हालांकि एक सफल व्यक्ति बनने के लिए उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा । पिता से झगड़ा भी हो चुका था । क्योंकि पिता को उन्हें लगता था कि मैं पढ़ाई में अच्छा नहीं हूं । इसीलिए मैंने पिता को न्यूयॉर्क में एक्टिंग स्कूल में एडमिशन के लिए कहा लेकिन उन दिनों माली हालत अच्छी ना होने की वजह से पिता ने मुझे थिएटर ग्रुप में एक्टिंग सीखने के लिए भेज दिया ।

विजय देवरकोंडा की पसंद की वस्तुएं ( Vijay Deverakonda’s Favorites )

उन्हें फिल्मों का बहुत ही शौक है । और वह फिल्में देखना था। वीडियो गेम खेलना भी पसंद करते हैं । अभिनेता के रूप में प्रकाश राज और गायकार के रूप में ए आर रहमान अच्छे लगते हैं । कभी-कभी क्रिकेट का भी शौक रखते हैं विजय । उनका पसंदीदा क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है । वह खाने के शौकीन हैं और उनका पसंदीदा भोजन है हैदराबाद बिरियानी है । उन्हें घूमने का भी शौक है और अक्सर वह देश-विदेश को घूमते हैं उनकी पसंदीदा जगह मालदीप है । यदि रंग की बात की जाए तो उनका पसंदीदा रंग काला है ।

विजय देवराकोंडा की कुल संपत्ति और कार कलेक्शन (Vijay Devarakonda’s net worth and car collection)

आपको बता दें कि विजय पिछले 10 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में से जुड़े हुए हैं । लेकिन उन्हें सफलता हार की हाल ही के चार-पांच सालों में मिली है । विजय के पास कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर से भी अधिक है । और वह एक फिल्म का 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं । यदि ब्रांड प्रमोशन की बात की जाए तो वह 80 से 1 करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं । उनके पास जुबली हिल्स और हैदराबाद में एक बंगला है । जिसकी कीमत 15 करोड़ तक मापी गई है । उन्हें कारों का बहुत शौक है और उनके पास बीएमडब्ल्यू (BMW) सीरीज 5 (55 लाख), मस्टैंग बेंच gl-class (70 लाख), फोर्ड मस्टैंग जैसी कारें का कलेक्शन उपलब्ध है ।

vijay devarakonda family
विजय को बेहतर अभिनय के लिए मिले पुरस्कार ( Vijay got the award for the best acting )

विजय के अच्छे अभिनय के फलस्वरूप उन्हें विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया जो कि इस प्रकार है ।

  • साल 2015 में नंदी अवार्ड की तरफ से फिल्म येवादे सुब्रमण्यम के लिए के लिए इन्हें स्पेशल जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
  • जी गोल्डन अवॉर्ड की तरफ से नए साल 2017 में बेस्ट एक्टर से नवाजा गया ।
  • फिल्म अर्जुन रेड्डी के लिए फ़िल्मफ़ेयर अवार्ड साउथ की तरफ से साल 2018 में बेस्ट एक्टर तेलुगू का पुरस्कार दिया गया ।
  • विजय को साउथ इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड की तरफ से गीता गोविंदम फिल्म के लिए सन 2019 में बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स इन तेलुगू का सम्मान प्राप्त हुआ ।

विजय देवरकोंडा से जुड़ा विवाद ( Controversy related to Vijay Deverakonda)

अनुपम खेर शो के दौरान इन्होंने भारतीय वोट प्रणाली को सही नहीं बताया । और उन्होंने कहा यह सिस्टम पूरा सही नहीं है । जिसके चलते उन्हें विवादों में घेरा गया और तरह-तरह की यूज़र ने कमेंट किए कुछ समय तक यह चर्चा का विषय बने रहें ।

अपने ट्विटर एकाउंट से साल 2018 में इन्होंने अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के एक पोस्टर के नीचे अपने कूल अंदाज में “व्हाट अ कूल चिक” कमैंट्स कर दिया जिसके पश्चात यूज़र ने अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए उनके कान खींचे और इन्हें शर्मिंदा भी होना पड़ा ।

गीता गोविंदम सॉन्ग के दौरान इन्होंने भारतीय जनता को ठेस पहुंचाने का कार्य किया । तथा जिसके चलते इन्होंने इस सॉन्ग को यूट्यूब से हटा दिया और भारतीय जनता से माफी भी मांगी ।

vijay devarakonda father

विजय के आने वाले अपकमिंग प्रोजेक्ट ( Upcoming projects of Vijay )

साल 2022 में कुमार और केदार सीगामशेट्टी की फिल्म में बतौर अभिनेता के रूप में नजर आने वाले हैं । अभी इस फिल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है ।

VD 12 इनकी अपकमिंग फिल्मों में से एक है । जिसका निर्देशन शिवा कुमार द्वारा किया जा रहा है । अभी मुख्य अभिनेत्री के रूप में अभिनेत्रियों को चुना जाना बाकी है । लेकिन विजय देवरकोंडा इस फिल्म के मुख्य हीरो हैं । जिसे 2022 में कभी भी रिलीज किया जा सकता है ।

इनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट में जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है । उसका नाम है “लाइगर” यह एक एक्शन ड्रामा रोमांस पर आधारित फिल्म है । जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में विजय तथा बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे को चुना गया है । इसका निर्देशन कार्य पुरी जगन्नाथ द्वारा किया जा रहा है । हालांकि इससे पहले 17 दिसंबर को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी वर्तमान डेट 25 अगस्त 2022 है ।

अभिनय करियर बतौर अभिनेता के रूप में ( Acting career as an actor )

10 साल से इस इंडस्ट्री में जुड़े हुए विजय लगातार प्रयत्न और प्रयास जारी रखे हैं। जिसके फलस्वरूप इन्होंने अच्छी फिल्में भी इंडस्ट्री को दी हैं । जिनकी वजह से इनको पहचान मिली है । यहां पर कुछ मुख्य फिल्मों का वर्णन करते हुए इनकी सफलता और असफलता पर भी फोकस किया जाएगा ।

विजय ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में नुव्विला नामक तेलुगू फिल्म से शुरू की थी । उस फिल्म में विष्णु के सहायक अभिनेता के रोल के रूप में चुने गए थे । यह इनकी सबसे पहली फिल्म थी हालांकि इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिला सकी ।

साल 2012 और 15 में इन्होंने दो फिल्में “लाइफ इस ब्यूटी” “यबरू सुब्रमण्यम” जिसमें यह सहायक किरदार के रूप में देखे गए । जिस मुकाम के लिए यह संघर्ष कर रहे हैं अभी वहां तक नहीं पहुंचे थे ।और छोटे छोटे किरदारों से ही अपनी पहचान बना रहे थे ।

लेकिन संघर्ष की हमेशा जीत होती है । साल 2016 में इन्होंने “पेलीचुपुलु” नामक फिल्म में बतौर अभिनेता के रूप में नियुक्त किए गए । जिसमें उनकी को-स्टार रितु वर्मा शामिल थी । निर्देशक के रूप में तरुण भास्कर ने कमान संभाल रखी थे । ओवरऑल इस फिल्म से इन्हें बहुत ज्यादा पहचान तो नहीं मिली लेकिन बतौर अभिनेता के रूप में इन्होंने बहुत अच्छा काम किया जिससे क्रिटिक्स तथा लोगों द्वारा पसंद किया गया ।

साल 2017 विजय के जीवन का एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ । जिसमें उन्होंने फिल्म “अर्जुन रेड्डी” में बतौर अभिनेता के रूप में शामिल किए गए । जिसमें इन्होंने एक अईयास शराबी और एक प्रसिद्ध डॉक्टर का किरदार निभाया है । यह रोमांस पर आधारित फिल्म रही है । जिससे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया । इस फिल्म का हिंदी वर्जन भी बनाया गया । जिसे शाहिद कपूर ने कबीर सिंह नामक फ़िल्म में निभाया था । और वह बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म साबित हुई । हालांकि हिंदी वर्जन के लिए पहले विजय को एक्टिंग करने के लिए कहा गया । लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैं एक ही फिल्म को दोबारा नहीं करना चाहता हूं । उसके बाद इस रोल को शाहिद कपूर को दिया गया । उनकी ऑपोजिट काट कोस्टार क्यारा आडवाणी थी । जिन्होंने फिल्म में जान डाल दी । तेलुगू इंडस्ट्री में अर्जुन रेड्डी के लिए विजय को कई पुरस्कार दिए गए ।

बाद में उन्होंने साल इसी और भी कई फिल्म की जिसमें यस मोहंती, गीथा गोविंदम जैसी फिल्में शामिल है । जिसमें इन्होंने निक्की, विजय गोविंद जैसे अलग-अलग किरदार किए । जिन्हें मुख्यता तेलुगु भाषा में रिलीज किया गया । और यह तेलुगू इंडस्ट्री में सफल फिल्मों में सावित हुई । अपनी बजट से इन्होंने अधिक कमाया । यह इनकी सफलता रही है । और इन्हीं फिल्मों की वजह से विजय देवरकोंडा अपार प्रसिद्धि मिली ।

vijay devarakonda mother

कुछ फिल्मों में सहयोग प्रोड्यूसर के रूप में ( As a co-producer on some films )

फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर प्रड्यूसर भी काम किया और हालांकि यह बहुत ही कम लोगों को पता है

साल 2019 में “मीकू माठरामे चेपटा” फिल्म को इनके द्वारा प्रड्यूस किया गया तथा इस फिल्म में यह स्वयं कैमियो करते भी देखेगा और पैसा भी लगाया । यह एक कॉमेडी सीरीज की फिल्म थी । जिसमें मुख्य अभिनेता के रूप में तरुण भास्कर चुने गए थे । यह कॉमेडी फिल्म तथा अपने बजट के अनुसार बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रही थी । यह विजय देवरकोंडा की पहली फिल्म साबित हुई । जिस जिसका इन्होंने बताओ प्रड्यूसर सहयोग किया । और एक हद तक लगाए गए बजट से इन्होंने ज्यादा कमाया ।

विजय को ब्रांड प्रमोशन व ब्रांड अंबेडकर के लिए चुना गया ( Vijay was selected for brand promotion and brand ambedkar )

विजय को एक फूड डिलीवरी वाली जोमैटो ( Zomato ) कंपनी का ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना जाना उनकी एक सफलता को प्रदर्शित करता है और वर्तमान में वह जोमैटो के ब्रांड एंबेसडर हैं साल 2018 में उन्होंने अपना एक फैशन ब्रांड लॉन्च किया जिसका नाम राउडी बियर लांच किया सफलता मिलने के पश्चात इससे मिंत्रा ( Myntra ) ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म पर लांच कर दिया जिसे इनके ब्रांड को बड़ा करने में मदद मिल सके उन्हें । एक मोबाइल कंपनी का भी ब्रांड अंबेसडर बनाया गया ।

कुछ लघु किस्से जो दिलचस्प है ( some short stories that are interesting)

# देवरकोंड अपनी फॉलोअर्स को फैंस करके नहीं बुलाते हैं वह उन्हें रॉउडीज कहते है ।

# विजय ने साल 2018 में फोर्ब इण्डिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में 72 वां स्थान प्राप्त किया ।

# साल 2019 में गूगल (Google) द्वारा विजय देवरकोंडा को सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला अभिनेता घोषित किया । गूगल (Google) के मुताबिक उन पर लाखों लोग सभी एक्टर के विषय में सर्च करते हैं । लेकिन साल 2019 में अभिनेता विजय देवरकोंडा को सबसे अधिक सर्च किया गया ।

# उनके सोशल मीडिया अकाउंट में लाखों चाहने वाले हैं इनके फेसबुक पर 10 मिलीयन फॉलोअर्स ट्विटर पर 2.7 मिलीयन फॉलोअर्स और इंस्टाग्राम पर 14.6 मिलीयन फॉलोअर्स है लेकिन मजे की बात तो यह है कि विजय किसी को फॉलो नहीं करते हैं ।

# अर्जुन रेड्डी फिल्म के दौरान विजय को शराब और धूम्रपान का सेवन करना पड़ा क्योंकि फिल्म की रिक्वायरमेंट थी । अतः वह बताते हैं कि उनको इसकी लत लग गई थी । जिसको छोड़ पाना थोड़ा मुश्किल हो गया था लेकिन बाद में उन्होंने उसे छोड़ दिया ।

# वर्तमान में यह “किंग ऑफ द हिल्स एंटरटेनमेंट कंपनी” के मालिक हैं यह प्रोडक्शन कंपनी फिल्मों को निर्माण करती है । इसी प्रोडक्शन के जरिए इन्होंने मीकू माठरामे चेपटा नामक फिल्म का प्रोडक्शन किया था ।

# गीथा गोविंदनम फिल्म के सफल होने के पश्चात विजय और रश्मिका मंदनना “डियर कामरादे” फिल्म 2019 में थी । हालांकि वह तेलुगू इंडस्ट्री में ज्यादा सफल नहीं हुई । लेकिन जब इसका हिंदी वर्जन यूट्यूब पर प्रकाशित किया गया । तो उसे कुछ ही समय में 290M मिलियन से भी अधिक व्यूज प्राप्त कर लिए इन्हें हिंदी वर्जन में काफी सफलता मिली ।

# विजय एक बेहद अच्छे इंसान हैं । क्योंकि वह धरती से उठकर आसमान पर गए हैं । उन्होंने गरीबी भी देखी है और अमीरी भी । उनका बर्थडे गर्मियों के मौसम में आता है । साल 2018 में जब उनका का बर्थडे था तब उन्होंने गरीब जनता के लिए 3 ट्रक आइसक्रीम फ्री में बटवाई थी और यह लगभग 5 घंटे तक लगातार बांटते रहे थे ।

# साल 2020 में उन्होंने गॉसिप वेबसाइट के अगेंस्ट एक अभियान चलाया था । जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके खिलाफ कई ऐसे आर्टिकल छापे गए जिनका वजूद ही नहीं है । जिसका नाम उन्होंने “#किल गॉसिप वेबसाइट ( #killgossipwebsite )” रखा था ।

vijay devarakonda brother

आखरी शब्द ( last word )

विजय देवरकोंडा से जुड़े सभी तत्वों को हम vijay devarakonda biography in hindi के लेख में कवर कर पाए हैं । और लेख को इस प्रकार डिजाइन किया गया है । कि सभी प्रश्नों का उत्तर एक ही आर्टिकल में दिया जा सके । हालांकि सभी चीजों को कवर करने के पश्चात आर्टिकल थोड़ा सा बड़ा हो गया है । लेकिन उनके जीवन परिचय को पूर्ण रूप से दर्शाने का यही एक सही तरीका था । हमें लगता है कि हमने पर्याप्त सामग्री को एकत्रित किया है । जिससे हमारे पाठकों को इंटरनेट में भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । वह इस आर्टिकल से सभी तथ्यों को उजागर कर पाएंगे । यदि आर्टिकल अच्छा लगे तो लेखक के लिए दो शब्द लिखें । और यदि हम से कांटेक्ट करना चाहते तो कांटेक्ट पेज पर जाएं ।

ये भी पढे … 

  1. अरशद वारसी का जीवन परिचय | arshad warsi biography in hindi
  2. राजकुमार राव का जीवन परिचय | Rajkummar Rao Biography In Hindi
  3. फरहान अख्तर का जीवन परिचय | farhan akhtar biography in hindi
FAQ…..
कौन है विजय देवरकोंडा और उन्हें 2019 में गूगल (Google) ने किस टैग से नवाजा था ?

विजय देवरकोंडा बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध प्रोड्यूसर और अभिनेता है । साल 2019 में गूगल द्वारा इन्हें मोस्ट सर्च किया जाने वाला अभिनेता घोषित किया गया । और गूगल ट्रेंड पर यह पहले नंबर पर रहे ।

विजय देवरकोंडा का जन्म कब कहां हुआ और यह वर्तमान में आप कहां रहते हैं ?

विजय देवरकोंडा का जन्म 9 मई 1989 को अचंपट आंध्र प्रदेश तेलंगाना भारत में हुआ और यह अब वर्तमान में हैदराबाद में रहते हैं ।

विजय देवरकोंडा के माता पिता भाई और बहन का क्या नाम है ?

विजय देवरकोंडा की माता का नाम “माधवी देवरकोंडा” तथा पिता का नाम “देवरकोंडा गोवर्धन राव” है । इनका एक भाई है जिसका नाम आनंद देवरकोंडा है विजय देवरकोंडा की एक बहन नहीं है ।

विजय के पास वर्तमान में कितनी संपत्ति है और कौन-कौन से कारे उपलब्ध हैं ?

विजय पास वर्तमान में 4 मिलियन डॉलर के आसपास की संपत्ति है और इनके पास बीएमडब्ल्यू, मर्सडीज, फोर्ड मस्टैंग जैसे कारे उपलब्ध है ।

विजय की शिक्षा कहां तक है और उन्होंने किस डिग्री को प्राप्त किया है ?

विजय ने स्नातक किया है तथा उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स डिग्री को हासिल किया है ।

Leave a Comment